मधुबनी. जिला कांग्रेस कार्यालय ललित भवन में कमेटी की बैठक हुई. इसमें जिले के सभी पदाधिकारी व प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर 12 जून को जिला मुख्यालय के डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर स्मारक के पास बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल ने की. कहा कि समाज में जागरूकता लाएं. पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के बावजूद पलायन अपने चरम पर है. नौजवान रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और निराशा पर चिंता जतायी. मौके पर कांग्रेस के पूर्व सचिव कृष्णकांत झा गुड्डू, कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार राय, इम्तियाज नूरानी, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, रशीद फाकरी, टेक नाथ पाठक, आनंद कुमार झा, विवेकानंद झा, उपेंद्र यादव, कौशल किशोर पप्पू, नलिनी रंजन झा, प्रशांत राज, आलोक कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है