खजौली . प्रखंड के भकुआ गांव निवासी हवलदार रेडियो ऑपरेटर अनिल कुमार सिंह को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक के लिए चयनित किया गया है. सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर गृह मंत्रालय ने इस सम्मान की घोषणा की. उन्हें यह सम्मान आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रदान किया जाएगा. अनिल कुमार सिंह चंद्र नारायण सिंह एवं सुशीला देवी के पुत्र हैं. वर्तमान में सीआरपीएफ की 208 वीं कोबरा कमांडो बटालियन में हवलदार रेडियो ऑपरेटर के पद पर बीजापुर (छत्तीसगढ़) में तैनात हैं. उन्होंने नक्सल विरोधी ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह अभियान 21 अप्रैल से 10 मई तक चला था. जिसमें बीजापुर के कोरेगुटालू हिलॉक के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ ने एक अत्यंत जोखिम भरा अभियान संचालित किया. इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए थे. अनिल कुमार सिंह इस दौरान संचार प्रणाली को सक्रिय रखते हुए जवानों के बीच रणनीतिक तालमेल बनाए रखा और ऑपरेशन को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उनके अदम्य साहस और कर्तव्य निष्ठा के लिए ही उन्हें यह प्रतिष्ठित पदक दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

