21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच किया जाम

बीते 24 नवंबर को अररिया संग्राम एनएच 27 पर ट्रक की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में किसी प्रकार की सुधि नहीं लेने पर मृतक छात्र के परिजन आक्रोशित हो गये.

झंझारपुर. बीते 24 नवंबर को अररिया संग्राम एनएच 27 पर ट्रक की ठोकर से स्कूली छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में किसी प्रकार की सुधि नहीं लेने पर मृतक छात्र के परिजन आक्रोशित हो गये. छात्र वंश गुप्ता के भाई बहन व परिजन ने बुधवार को एनच जाम कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया. परिजन के समर्थन में आम लोग भी शामिल हो गये और एनएच को पूरी तरह से बाधित कर दिया. जिससे इस पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. परिजन का आरोप था कि जिस समय वंश गुप्ता को ठोकर लगी वह स्कूल बस पकड़ने के लिये ही आ रहा था. ठोकर लगने के बाद स्कूली बस भाग गया. बस से यदि घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया जाता तो संभवत: छात्र की जान बच सकती थी. इसके बाद छात्र की मौत हो जाने के बाद भी किसी प्रकार से स्कूल प्रबंधन ने पीड़ित परिजन से हाल चाल तक नहीं पूछा और न ही विद्यालय में ही छात्र के मौत पर शोक सभा की. वंश के भाई-बहन इतनी आक्रोशित थे, प्रिंसिपल को जाम स्थल पर वार्ता करने के लिए बुला रहे थे. हालांकि डीएवी प्रबंधन जाम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से बात कर जाम को हटवाया. बाद में प्रिंसिपल अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे और परिजन से बातचीत की. इस बीच करीब 3 घंटे तक एनएच जाम रहा. दोनों लेन में वाहनों की कतार लग गयी. अररिया संग्राम थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा के नेतृत्व में पहुंची थाना पुलिस ने जामकर्ताओं से वार्ता करने की कोशिश की लेकिन वार्ता विफल रही. डीएवी प्रिंसिपल से वार्ता के बाद ही यह जाम खत्म हो पाई. बाद में एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा भी घटना स्थल पर पहुंचे. और परिजन से वार्ता कर समस्या निदान करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel