10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निकमें सफल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का हुआ आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक में क्यूएसीए के सहयोग से सफल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

झंझारपुर/ लखनौर. राजकीय पॉलिटेक्निक में क्यूएसीए के सहयोग से सफल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. जिससे छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला. प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग के 85 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत क्यूएसीए के एचआर गौरव तिवारी ने एक प्री-प्लेसमेंट टॉक से हुई. जिसमें उन्होंने कंपनी की कार्य संस्कृति, विजन और करियर की संभावनाओं पर एक सूचनात्मक प्रेजेंटेशन दिया. इसके बाद क्यू एंड ए सेशन आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों ने कंपनी और उनके करियर से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे. एचआर गौरव तिवारी ने साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन किया. जिसमें छात्रों का मूल्यांकन उनकी तकनीकी दक्षता, समस्या के समाधान क्षमता और समग्र कौशल के आधार पर किया गया. इस पूरी प्रक्रिया को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी टीपीओ प्रो. कुमारी शांभवी और सहायक टीपीआ प्रो. आशीष कुमार झा ने उत्कृष्ट योजना और समन्वय के साथ संचालित किया. इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. तसगीर एहसान के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. मैकेनिकल विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. दीक्षा रितेश और प्रो. संजना रंजन साह के साथ अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार और मयंक कुमार ने भी तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की, जिससे पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव की सफलता में राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया संग्राम के प्राचार्य शंभुकांत झा की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel