मधुबनी. बेनीपट्टी विधानसभा के जन सुराज पार्टी के मनीष कुमार ने दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन मुरेठ पंचायत में किया. जिसका आयोजन जन सुराज पार्टी के सदस्य नौशाद आलम, बेनीपट्टी प्रखंड के उपाध्यक्ष विपिन झा की उपस्थित व मनीष कुमार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अभियान समिति सदस्य तमन्ना कमाल और प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमेश ठाकुर संयुक्त रुप से रहे. आयोजित इफ्तार पार्टी में बेनीपट्टी विधानसभा के सैकड़ों रोजेदार ने भाग लिया. मौके पर मनीष कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर जाति धर्म से ऊपर उठकर बिहार के विकास, आर्थिक उन्नति, व्यवस्था परिवर्तन के लिए सामूहिक प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए प्रशांत किशोर गांव-गांव पदयात्रा किए है. उन्होंने 11 अप्रैल को बिहार बदलाव रैली में बेनीपट्टी विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया. उमेश ठाकुर ने कहा कि मनीष कुमार समाजसेवी, ईमानदार, कर्मठ स्वभाव के व्यक्ति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है