बिस्फी.
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसी नरसाम उत्तरी परिसर में प्रतिभा सम्मान सह विदाई समारोह आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय प्रधान आलोक कुमार सिंह ने की. संचालन मो. अखलाक अंसारी ने किया. अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन छात्र-छात्राओं ने किया. विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार ने विदाई गीत गाकर मनमोहन लिया. मौके पर विद्यालय में 18 साल से सेवा दे रहे शिक्षक कैलाश साह की कार्यकाल समाप्ति पर विद्यालय की ओर से विदाई दी गयी. वहीं, मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पर देखकर सम्मानित किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्रा सुमन कुमारी, मो नसरुल्ला शकीरा, सन्ना परवीन, ताहिरा परवीन, अब्बू हुरेरा, शीतल कुमार मुखिया, मनीषा कुमारी शामिल है. इस अवसर पर स्थानीय विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल, बीईओ महेश पासवान, जिला परिषद सदस्य ताजीमुद्दीन, पूर्व प्रमुख मो चांद उस्मानी, मो गुलशन, आनंद कुमार यादव, नियाज अहमद उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

