घोघरडीहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल, विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार सिंह, नगर पंचायत घोघरडीहा के मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, राजद नेता चुल्हाई कामत, प्लस टू भोला हाई स्कूल के शिक्षक लाल बहादुर शास्त्री, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश, मुखिया बुद्धप्रकाश ने संयुक्त रूप से . विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों को पाग, दोपटा, मोमेंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री मंडल ने कहा कि अंबिका पब्लिक स्कूल क्षेत्र का उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान है. जो कम खर्च में बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देती है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल टॉपर वर्ग 8 से तुषार आनंद को पूर्व मंत्री श्री मंडल ने मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, स्कूल में दूसरे स्थान पर आने वाली वर्ग 9 की सिम्मी ठाकुर को मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल ने मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. तीसरे स्थान पर आए प्रभाषण कुमार वर्ग को टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं, नर्सरी से नवमी तक के प्रत्येक वर्ग में टॉप टेन में आने वाले छात्रों को मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. प्रत्येक वर्ग में टॉप टेन में आने वाले छात्र एवं छात्रा, सिम्मी, वैभवी, हर्षित ,तुषार आनंद, हरि प्रकाश, अविनाश सिंह, शौर्य, प्रियांशु, आरती,चंचल, राजीव, प्रियांशु, उदय ,रोहित, मानवीर, प्रभासन, सोनाक्षी, आर्यन, मनु, अंश, आदर्श, शांभवी, खुशी, जोया, सत्यम, कृष्ण, पीयूष, आदित्य, बाबू ईश्वर, आहना, रितेश, रजनीश, सत्यम को भी सम्मानित किया गया. मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार, अखिलेश, आशीष कुमार, ओम कुमार मिश्रा, अजय कुमार झा, राम सागर, प्रवीण, नवीन, शशि भूषण सिंह, अमलेश, डॉली, रिचा, शिवानी, विनय, धीरज, धीर, काजल, कृष्ण के साथ-साथ विद्यालय के सभी सदस्य व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

