28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स चुनाव के लिये दाखिल सभी नामांकन पत्र पाये गये वैध

9 अप्रैल को होनेवाले पैक्स चुनाव के लिये नामांकन के दाखिल सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेनीपट्टी. प्रखंड की चार पंचायतों में आगामी 9 अप्रैल को होनेवाले पैक्स चुनाव के लिये नामांकन के दाखिल सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये. बीते शुक्रवार व शनिवार को हुई संवीक्षा में सभी नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की गई. जांच के बाद सभी नामांकन पत्रों को वैध घोषित किया गया. विदित हो कि बेनीपट्टी प्रखंड के खाली पड़े नगर पंचायत व ग्राम पंचायत सहित चार पैक्सों में चुनाव की घोषणा होने के बाद बीते 26 व 27 मार्च को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई थी. अध्यक्ष पद के लिये 7 और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिये 38 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये थे. अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करनेवालों में बेहटा पैक्स से अशोक झा, बेनीपट्टी पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र उर्फ बबलू, कटैया पैक्स से नरेश झा व झूना देवी व बतौना पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू, गुलाब मंडल व रिंकी देवी शामिल हैं. अब नाम वापसी की प्रक्रिया होनी है और सब कुछ इसी तरह रहा तो चार पैक्सों में से दो बेहटा और बेनीपट्टी पैक्स अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति बनती दिख रही है. इस संबंध में आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने शनिवार को संवीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कहा कि अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिये दाखिल किये गये सभी 45 नामांकन पत्र वैध पाए गये हैं. 2 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद मतदान की प्रक्रिया में शामिल होनेवाली सभी उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel