झंझारपुर. राजस्व महाअभियान में लोगों के घरों तक जमाबंदी पंजी की और सुधार के लिए आवश्यक आवेदन प्रपत्र पत्र वितरण किया जा रहा हैं. मंगलवार को बेलारही गांव में किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर किसानों और भू स्वामी को जमाबंदी नंबर की जानकारी दे रहे. प्रपत्र लेने वाले किसान अमरदेव ठाकुर ने बताया कि जमीन में कई प्रकार की त्रुटि है. उम्मीद करते हैं कि सरकार के इस अभियान से त्रुटि दूर होगी. राजस्व अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, उत्तराधिकारी का नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के अलावा छुटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन करना सहित अन्य समस्याओं का निदान एक साथ किए जाने के लिए यह महा अभियान चलाया जा रहा है. किसानों को बताया गया कि अपने आवेदन प्रपत्र में अपना नाम, खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान से संबंधित जो भी दस्तावेज मौजूद हो, उनकी जानकारी को भर कर देना है. उसे ठीक करना है. देखा गया है कि जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी के नाम पर जमाबंदी नहीं हो पाती है. जमाबंदी में होने वाले विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों को दूर करने, बंटवारा नामांतरण के अनुसार जमाबंदी को सुलभ बनाने के उद्देश्य से कैंप का भी आयोजन किया जाना है. 19 एवं 20 अगस्त को राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत सरकार भवन पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

