17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए संकल्पित है जिला प्रशासन

डीएम अरविंद कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश के तहत प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक,जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए हैं.

मधुबनी. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त मैट्रिक परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश के तहत प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक,जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए हैं. मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली 9.30 पूर्वाह्न से 12.45 अपराह्न तक व द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. इसके लिए जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जिले के 254 अधिकारियों की स्टैटिक, गश्ती, जोनल, सुपर जोनल एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटोस्टेट, चाय-पान, किताब आदि की दुकान परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी निगरानी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजट पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक पर भी जवाबदेही तय की जाएगी. ऐसे में परीक्षा के दौरान दी गई भूमिका को देखते हुए सभी लोग तत्परता एवं गंभीरता से काम लें. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी ससमय अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे. डीएम कहा कि सभी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति से की गयी है. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षाकेंद्र पर प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने पर रोक रहेगी. प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व अर्थात 9 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं, द्वितीय पाली में परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व अर्थात 01.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर चप्पल पहनकर ही आएंगे. जूता-मौजा पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel