बेनीपट्टी. बेनीपट्टी अंचल क्षेत्र में शनिवार से शुरू हुए राजस्व महाअभियान का एडीएम मुकेश रंजन ने जायजा लिया. वे पहले बेनीपट्टी अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचल क्षेत्र के सभी हल्का में जमाबंदी पंजी भेजी गई या नही इस बात की जानकारी आरओ से ली. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उसके बाद उन्होंने एसडीएम शारंग पाणि पांडेय के साथ धकजरी गांव में पहुंचकर वहां चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत चल रहे कार्य का जायजा भी लिया. बताया कि राजस्व अभियान आगामी 20 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के पहले चरण में घर घर जमाबंदी पंजी का हल्का/मौजा के घर घर वितरण कराना है. इसके तहत चार सेवाओं का निर्धारण किया गया है. जिसमें उत्तराधिकारी के आधार पर दाखिल खारिज में नामांतरण, बंटवारा के आधार पर आपसी सहमति या कोर्ट के आदेश पर कोई दाखिल खारिज कराना, जमाबंदी पंजी में किसी प्रकार की सुधार और अगर किसी का ऑनलाइन जमाबंदी नही हो पाया है तो ऑनलाइन कराना शामिल है. इस अभियान के तहत जनता को उनकी जमीन से जुड़े दस्तावेजों में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने की सुविधा सीधे उनके द्वार तक उपलब्ध कराना है. उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे चरण में प्रत्येक हल्का स्तर पर सात दिनों के अंतराल पर दो बार शिविर लगाये जायेंगे. बता दें कि अरेर उतरी एवं दक्षिणी में 22 व 30 अगस्त एवं 8 सितंबर को, ढंगा में 24 अगस्त व 7 सितंबर, मुरैठ में 26 अगस्त व 6 सितंबर, अकौर में 23 अगस्त व 2 सितंबर, परसौना में 26 अगस्त व 4 सितंबर, महमदपुर में 23 अगस्त व 2 सितंबर, शाहपुर में 26 अगस्त व 4 सितंबर, समदा में 22 अगस्त व 1 सितंबर, परौल में 25 अगस्त व 3 सितंबर, गंगुली में 23 अगस्त व 2 सितंबर, सलहा में 26 अगस्त व 4 सितंबर, पाली में 26 अगस्त व 4 सितंबर, कटैया में 23 अगस्त व 2 सितंबर, बेनीपट्टी/कटैया में 23 अगस्त व 1 सितंबर, बेहटा में 26 अगस्त व 4 सितंबर, धकजरी में 27 अगस्त व 6 सितंबर, बसैठ में 22 अगस्त व 1 सितंबर, बनकट्टा में 23 अगस्त व 2 सितंबर, बेतौना में 25 अगस्त व 3 सितंबर, त्योंथ में 23 अगस्त व 2 सितंबर, नगवास में 25 अगस्त व 3 सितंबर, मनपौर में 25 अगस्त व 1 सितंबर, करहरा/बसैठ/शाहपुर में 25 अगस्त व 3 सितंबर, कपसिया में 23 अगस्त व 2 सितंबर, नागदह बलाइन में 26 अगस्त व 4 सितंबर, परकौली में 22 अगस्त व 1 सितंबर, करहरा में 25 अगस्त व 3 सितंबर, ब्रह्मपुरा में 22 अगस्त व 1 सितंबर, विशनपुर में 25 अगस्त व 3 सितंबर, परजुआर में 22 व 31 अगस्त, नवकरही में 22 अगस्त व 3 सितंबर, मेघवन में 25 अगस्त व 2 सितंबर, बर्री में 22 अगस्त व 3 सितंबर को शिविर लगाया जाना निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

