खजौली. थाना परिसर में सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2 मनोज राम के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक समन्वय को लेकर बैठक हुई. इस दौरान डीएसपी मनोज राम ने जनप्रतिनिधि, आम जनता से कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव के पश्चात क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल है. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में सभी लोग पुलिस के साथ मिलकर आपसी भाईचारा का संबंध स्थापित रखा. उन्होंने थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र के सभी पंचायत से दस – दस लोगों का नाम, मोबाईल नंबर की सूची बनाने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अपवाह फैलाने का काम करता है, उस व्यक्ति पर कानूनी करवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति भ्रामक प्रचार प्रसार नहीं करें जिससे शांति भंग होने पर उस व्यक्ति पर कानूनी करवाई की जाएगी. बैठक में जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार भारती, मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, चंद्रडीह पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, वीरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया अर्जुन सिंह, छुटू पासवान, बबलू महतो, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सरपंच कारण सिंह, मुखिया संजय राम, मो.हारून, मो.गुलाम, अमरेश कुमार सिंह, कुशे राम, शिव शंकर प्रसाद साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

