झंझारपुर. मतदाता पुनरीक्षण के लिए आइएनडीआइए गठबंधन की प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष लक्षण मंडल ने की. वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव ने कहा कि एनडीए सरकार की नियत ठीक नहीं है. वह छल से चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, दलित, महा दलितों पर अत्याचार हो रहा है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर राजद द्वारा बीएलओ 2 को नियुक्त करें. मतदाता सूची, छुटे हुए मतदाता सूची का अध्ययन कर मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदाता होने की जानकारी प्राप्त करें. अपने पास की मतदाता सूची से मिलान कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने का प्रमाण पत्र हासिल कर मतदाताओं का नाम जुड़वाए. कहा कि 11 अगस्त को समाहरणाय पर सरकार के खिलाफ मधुबनी को सूखा क्षेत्र घोषित करने, मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर लोगों को मताधिकार से वंचित करने, सामंती अत्याचार को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होना आवश्यक है. बैठक में वार्ड पार्षद धीरज कुमार साह , हरेराम राय, राजद जिलाध्यक्ष रामबहादुर राय, जिला परिषद सदस्य रेजाउद्दीन, बलराम साह, राजीव चंद्र भंडारी, झुमनी खातून, अनिल मंडल, गंगा प्रसाद गंगोत्री, राजदेव रमण, तारिक अनवर, लालू यादव, चन्ने सदाय, राम अवतार महतो, ज्ञानी यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

