लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र की दीप गांव में मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान दीप गांव निवासी सीताराम यादव के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

