बेनीपट्टी. अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परौल गांव में छापेमारी कर गणेश पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के स्टेज पर पिस्टल लहराने मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी अरेर थाना के परौल गांव निवासी आकाश पासवान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीते 30 अगस्त को परौल गांव में आयोजित गणेश पूजनोत्सव के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के स्टेज पर आरोपी ने पिस्टल लहराया था. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही अरेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिन्हित कर उसके खिलाफ अरेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी और गिरफ्तारी के लिये उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरु कर दी थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस ने बीते गुरुवार की देर शाम आरोपी को परौल स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि पकड़े गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

