बिस्फी. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलोजा के परिसर में इको क्लब के छात्र – छात्रों ने इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक दिनेश यादव ने की. यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्रालय व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय के इको क्लब के सदस्य सत्यम कुमा, सुहानी कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरूही कुमारी, निधि कुमारी, अनुष्का कुमारी, शिवानी कुमारी, स्तुति कुमारी सहित कई बच्चों द्वारा अपने-अपने मां के नाम पर एक पेड़ लगाया. मौके पर सहायक शिक्षक अनिल पासवान, गंगाराम, रिंकू कुमारी, नीतू कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है