बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में बीडीओ महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर अधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई. इसमें प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, लेखपाल समेत अन्य कर्मी भी शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि काफी संख्या में अब भी राशनकार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड नही बन सका है. सभी राशनकार्ड धारियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने के सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 26 जून सोमवार से सभी पंचायतों में तीन दिवसीय कैंप आयोजित किये जायेंगे. प्रत्येक पंचायतों में तीन-तीन जगहों पर कैंप लगाया जायेगा. इसके अलावे कैंप के दौरान ही मोबाइल टीम भी पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करती रहेगी. कैंप के सफल आयोजन में पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं के अलावे पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों को सहयोग प्रदान करने की जरूरत होगी. मौके पर सीओ धर्मदेव चौधरी, एमओ रोहित रंजन झा, सीडीपीओ अंजना कुमारी, बीएओ मो. नौशाद अहमद, बीपीआरओ मधुकर कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. पीएन झा, पशु चिकित्सक डॉ. ललन कुमार, जीविका बीपीएम प्रणवतोष मिश्रा व बीसीओ सुरेश राम समेत अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है