बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग होम का सिविल सर्जन के निर्देश पर डीएसओ डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. अमित कुमार ने सभी नर्सिंग होम की जांच की. डॉ. विकास कुमार ने बताया कि अब तक 12 नर्सिंग होम की जांच की गई है. जिसमें एक भी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. और नहीं किसी ने अपना कागजात उपलब्ध कराया. कहा कि रिपोर्ट बना ली गई है. जल्द ही मधुबनी सिविल सर्जन को सौंप दी जाएगी. मौके पर बिस्फी पीएससी प्रभारी डॉ. अब्दुल बासित, हेल्थ मैनेजर राजेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

