लखनौर. थाना क्षेत्र के बलिया गांव में बीती रात मवेशी घर में आग लगने से एक फूंस का घर, मवेशी चारा, अनाज व अन्य सामान जल कर राख हो गया. बताया जा रहा है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि गृहस्वामी विशेश्वर यादव ने बताया कि बीतें रात मवेशी घर में अचानक आग गई. लोग जब तक समझ पातें मवेशी घर घू – घू कर जलने लगा. घर के लोगों ने मवेशी खोल दिया जिससे मवेशी बच गया. लेकिन घर में रखा अनाज, कपड़े एवं मवेशी चारा सहित घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीण ने आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन को बुलाया. ग्रामीण दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. क्षति तकरीबन डेढ़ लाख की हुई है. सीओ रितु सोनी ने कहा कि कर्मचारी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से जो भी मुवावजा होगा वह दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है