जयनगर. विश्व साइकिल दिवस पर मंगलवार को अनुमंडल प्रशासन ने तीन दिवसीय स्वीप अभियान की शुरुआत की. अनुमंडल कार्यालय परिसर से एसडीएम दीपक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता साइकिल रैली रवाना की. मौके पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है. इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. लोकतंत्र के महापर्व के लिए लोगों को किया गया जागरूक रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था. एसडीएम ने कहा कि जब ज्यादा लोग मतदान करते हैं, तभी सशक्त सरकार बनती है. युवा, महिलाएं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता विशेष रूप से इस अभियान का केंद्र हैं. रैली के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया गया कि वे निर्भय होकर मतदान करें. पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया. रैली में 18 से 19 वर्ष के सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अनुमंडल प्रशासन ने प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, बैनर और जनसंपर्क माध्यमों का उपयोग किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्राची अपूर्वा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पूनम राजीव, कृषि पदाधिकारी स्वाती कुमारी, मनरेगा पीओ कृष्ण कुमार चौधरी, हरिहर महरा प्रधानाध्यापक, अखिलेश कुमार, राज किशोर यादव, विजय कुमार यादवेंद्र, मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

