मधुबनी. कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल की अध्यक्षता में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंडित नेहरू का आजादी के आंदोलन से लेकर आजाद भारत के विकास में अतुलनीय योगदान रहा, जहां देश में एक सूई बनाने का कारखाना नहीं था. वहां औद्योगिक क्रांति लाकर युवाओं के लिए रोजगार का अवसर प्रदान किया. पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. कहा कि पंडित नेहरू नौ साल जेल में रहकर देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया तो अपने प्रधानमंत्रित्व काल में इसरो, आइआइटी, एम्स भाखड़ा नांगल परियोजना स्थापित कर देश की विकास को तीव्रता प्रदान की. मौके पर डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, राजदेव मंडल,सत्येंद्र पासवान, टेकनाथ पाठक, अकिल अंजुम,वसीम अहमद, इमरान अहमद, मुनींद्र झा,आलोक कुमार, गौहर अली,धनेश्वर ठाकुर,विश्वनाथ पासवान राजकुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

