10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दुर्गेश की सफलता पर खुशी का माहौल, विद्यालय के एचएम ने घर पहुंच कर दी बधाई

मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी के छात्र दुर्गेश कुमार जिला टॉपर के साथ ही सूबे में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया.

मधुबनी.

जिला में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. छात्रों ने सफलता का परचम लहरा दिया है. इस परीक्षा में जिला के टॉप थ्री में लड़कों का जलवा रहा. जिला के टॉप थ्री में तीन लड़कों ने जगह बनाया है, जबकि एक छात्रा भी टॉप थ्री में शामिल रही. मनमोहन प्लस टू उच्च विद्यालय रामपट्टी के छात्र दुर्गेश कुमार जिला टॉपर के साथ ही सूबे में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया. दुर्गेश कुमार को कुल 480 अंक मिले हैं. जबकि हाई स्कूल खुटौना के छात्र अनुराग कुमार को 479 अंक मिला. अनुराग सेकेंड जिला टॉपर रहा. वहीं एमआरआरपी हाई स्कूल भटचौरा की छात्रा अंशु कुमारी जिला की टॉपर थ्री रही. अंशु कुमारी को 478 अंक मिला है. इसी प्रकार सूर्य प्रसाद हाई स्कूल लौकही के छात्र अभिषेक कुमार भी टॉप थ्री में जगह बनाया. अभिषेक कुमार को भी 478 अंक मिले हैं.

दुर्गेश कुमार कर्ण के घर पहुंचे एचएम

रामपट्टी मनमोहन हाई स्कूल के छात्र दुर्गेश कुमार कर्ण ने सूबे में टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. इनके इस सफलता पर पूरा परिवार सहित विद्यालय प्रबंधन भी उत्साहित व खुश है. प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार यादव के साथ शिक्षक सतीष कुमार दुर्गेश कुमार कर्ण के घर पर पहुंच कर उन्हें मिठाई खिलाया और उज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया. देवेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि दुर्गेश काफी मेहनती और मेधावी छात्र हैं. आने वाले दिनों में ये और आगे बढें और देश के शीर्ष पद पर काबिज हों यही विद्यालय प्रबंधन कामना करती है.

65,159 छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल

74 परीक्षा केंद्र पर हुआ था. माध्यमिक परीक्षा में 65,159 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिनमें 32,277 छात्र एवं 32882 छात्राओं ने परीक्षा दिया था. 17 से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा हुआ था.परीक्षा के समाप्ति के महज एक महीना चार दिन के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा सामिति द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित किये जानेपर अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.परीक्षा के परिणाम में राज्य के टॉप टेन में जिला के मनमोहन उच्च विद्यालय के छात्र दुर्गेश कुमार कर्ण ने सफलता हासिल कर न केवल अपने विद्यालय का बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel