24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराना व्यवसायी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख

किराना व्यवसायी संतोष प्रसाद मुरारका के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गई.

बासोपट्टी . बाजार के महावीर चौक के निकट किराना व्यवसायी संतोष प्रसाद मुरारका के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की संपति जल कर राख हो गई. घटना सोमवार शाम की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच कर भीषण आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक वाहन को बुलाया. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग एवं अग्निशामक वाहन कर्मी काफी मशक्कत की, लेकिन समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था. करीब दो घंटे तक आग की लपेट के कारण बाजार में काफी दशहत फैल गई. घटनास्थल के बगल में कई बड़ी दुकानें एवं गोदाम है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, अशरफ अली, सुशील कुमार सिंह, हीरा पंडित सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. श्यामा एजेंसी के प्रोपराइटर संतोष प्रसाद मुरारका ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है.करीब दस लाख तक की संपत्ति जलने का अनुमान है. आग पर काबू पाने के लिए अन्य प्रखंडों से अग्निशामक वाहन को बुलाने का प्रतीक्षा की गयी. भीषण आग की लपेट दो मंजिल के मकान के ऊपर फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel