खुटौना. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच युवाओं में जोश देखा गया. खुटौना बाजार के युवा रामनवमी कमिटी के अध्यक्ष रिषव चौधरी तथा सचिव सावन कुमार उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. प्रत्येक घर की महिला तथा पुरुष अपने अपने हाथों में सनातनी झंडा लेकर जय श्रीराम के उद्घोष कर सनातन संस्कृति को जीवंत कर दिया. जगह जगह महिलाओं ने अपने अपने छतों से पुष्प की वर्षा कर रही थी. शोभायात्रा देर शाम तक चली. प्रशासन द्वारा पूरे बाजार में दो ड्रोन कैमरा से निगरानी की. ड्रोन कैमरा यात्रा के साथ साथ चल रहा था. सीता राम तथा हनुमान जी की झांकी को देखकर लोग गदगद थे. शोभायात्रा जयनगर रोड स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, शास्त्री चौक होते हुए थाना चौक होकर शंकर चौक तक गई. शोभायात्रा में डॉ. पीतांबर साह, रत्नेश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार भारती, डॉ. अमीत कुमार, शत्रुघ्न मंडल, धर्मेद्र कारक, सुशील कुमार, जगदीश ठाकुर, मनोज गुप्ता, सुनील कुमार, मनीष कुमार, शिवशंकर, रंजीत कुमार साह, विवेकानंद मांझी, मोतीलाल आजाद, राजाराम कामत, मदन चौधरी, नितीश कुमार, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, शिवम कुमार, अर्जुन पंडित, सत्यनारायण कामत, दिनेश कामत, प्रवीण शर्मा, रबि कुमार, कमलेश राम, विकास कुमार, मोनू कुमार, सुमित कुमार, तरुण तथा बलराम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है