मधुबनी. सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक नाबालिग लड़की को शादी के नीयत से भगा कर ले जाने का एक मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित पिता ने नाबालिग पुत्री को भगाने का आरोप गा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें मो. अली, मो. जमाल, मो. चांद, मो. महफुज व मो. गूडू को नामजद किया है. आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री की उम्र करीब 17 वर्ष है. वह 24 मई की दोपहर 12 बजे के आसपास घर से अचानक लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बावजूद वह नहीं मिली. संदेह है कि नामजद आरोपित ने सुनियोजित तरीके से उनकी पुत्री को बहलाकर अपने साथ कहीं ले गया, जब इस बात के लिए वे घर पर गये तो आरोपित के परिजन काफी आक्रोशित हो गये और पुत्री के कभी नहीं मिलने की बात कही. घटना के बाबत सकरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है