मधुबनी. अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के कर्मियों को देय पंचम एवं षष्टम वेतन पुनरीक्षण के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में पूर्व से प्राप्त एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले आवेदनों का ससमय निबटारा किया जाएगा. इन मामले से संबंधित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की समस्या के निष्पादन के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण कोषांग का गठन करते हुए पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, नर्मदेश्वर कुमार पाठक, पंकज कुमार साह, व मो. सरफराज कैसर, को निदेशित किया गया है कि संबंधित कर्मियों द्वारा कोषांग में समर्पित आवेदन व शिकायत को एक पंजी में संधारित करते हुए संचिका के माध्यम से आवेदन को एक पक्ष के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे. जिले के सभी अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय के संबंधित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को निर्देशित किया जाता है कि विषयांकित शिकायत से संबंधित आवेदन कोषांग के कर्मियों को हस्तगत कराते हुए उसका पावती प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

