जयनगर. पुलिस ने क्षेत्र से देसी विदेशी शराब बरामद की है. डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से तस्कर बाइक पर शराब लेकर जयनगर के रस्ते लक्ष्मीपुर गोबराही जाने वाले हैं. इसके सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने टीम का गठन कर ग्राम लक्ष्मीपुर हरदेव सिंह के घर के सामने मुख्य सड़क पर शराब ले जाते हुए पांच बाइक सवार को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पांचों बाइक सवार बोरी को पटक भाग गये. जांच करने पर 980.28 लीटर बरामद हुई. मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में जयनगर के थानाध्यक्ष, अमित कुमार, एसआई संतोष कुमार, शेषनाथ प्रसाद, मिथलेश कुमार राही, पैंथर पुलिस राहुल कुमार, कुमार समरेंद्र अशोक मालाकार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है