21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, पुलिस से मारपीट, पथराव

मधुबनी में सहरसा निवासी सहित दो की मौत झंझारपुर (मधुबनी) : अररिया ओपी के एनएच-57 पिपरोलिया एवं संग्राम बाजार गांव के समीप ट्रक चालक ने दो लोगों को कुचल दिया़ दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच-57 को जाम कर दिया़ देर से पहुंची पुलिस को भीड़ के आक्रोश का […]

मधुबनी में सहरसा निवासी सहित दो की मौत

झंझारपुर (मधुबनी) : अररिया ओपी के एनएच-57 पिपरोलिया एवं संग्राम बाजार गांव के समीप ट्रक चालक ने दो लोगों को कुचल दिया़ दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच-57 को जाम कर दिया़ देर से पहुंची पुलिस को भीड़ के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा़ पुलिस जीप पर रोड़े-पत्थर भी बरसाये गये़
एक मृतक की पहचान स्थानीय पिपरोलिया गावं निवासी अब्दुल इशाक के पुत्र अब्दुल सत्तार (52) के रूप में हुई है. दूसरे की पहचान सहरसा जिला के हकपाड़ा गांव के मो कासिम का पुत्र कमाल आर्स (40) के रूप में हुई है़ पिपरोलिया के समीप छड़ से लदे ट्रैक्टर को ट्रक ने पीछे से जबदस्त ठोकर मार दी़ ठोकर से टैक्टर का ढाला टूट कर पलट गया.
सड़क जाम, पुलिस…
सड़क किनारे खड़े कमाल आर्स के शरीर पर ट्रैक्टर का ढाला गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी़ ठोकर मार कर भाग रहे ट्रक का ट्रैक्टर चालक पीछा कर चालक वाली खिड़की पर चढ़ गया़ ट्रक चालक ने ट्रक के अंदर रखे राड से वार कर उसे घायल कर दिया़ इस वजह से वह सड़क पर गिर गया़ उसे रौंदते हुए ट्रक चालक भाग निकला़ एएसपी निधि रानी ने बताया कि चालक व ट्रक को फुलपरास पुलिस ने कब्जे में ले लिया है़
सहरसा जिला के हकपाड़ा गांव निवासी कमाल आर्स पटना से मैजिक वाहन से फ्लैक्स बोर्ड का सामान लेकर सहरसा जा रहा था. पिरोलिया मौआही टोला के समीप मैजिक वाहन खराब हो गया. सुमन गैरेज के पास वाहन रोक कर मो मजबुल एवं मो निजाम मिस्त्री बुलाने चले गये़ आर्स सड़क के किनारे मोबाइल से बात करने लगा़ उसी दौरान यह घटना घटी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने पिरोलिया एवं संग्राम बाजार के समीप सड़क को बाधित कर दिया. अररिया ओपी को जानकारी दी गयी़ पुलिस समय पर नहीं पहुंच पायी़ इससे गुस्साये ग्रामीणों ने देर से पहुंचे ओपी अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. पुलिस वाहन पर रोड़े बरसाये़ स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते पुलिस को वापस लौटना पड़ा. एएसपी निधि रानी ने बताया कि अररिया ओपीध्यक्ष संजय कुमार के बयान पर मामला दर्ज कार्रवाई होगी.
हालांकि बाद में एएसपी निधि रानी, एसडीओ जगदीश कुमार, सीओ हेमंत कुमार दास, बीडीओ रूपेंद्र कुमार दास, पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप आदि पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की़ मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आश्वासन पर पांच घंटे बाद जाम को हटाया जा सका.
एनएच-57 स्थित पिपरोलिया व संग्राम बाजार के पास की घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें