मधुबनीः प्राथमिक विद्यालय मंगरौनी अनुसूचित जाति के शिक्षक चंद्र मोहन झा के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन सुमन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कहा कि श्री झा एक कर्तव्यनिष्ठ, सुयोग्य एवं कर्मठ शिक्षक थे. साथ ही संघ के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया. ये हमेशा गरीब व मेधावी छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया. जिला कोषाध्यक्ष मीना कुमारी ने शिक्षण एवं संघ के लिए नि:स्वार्थ भाव से किये गये कार्यो पर व्यापक चर्चा किये. जिला सचिव सुरेंद्र यादव व क्षेत्र सचिव दिलीप कुमार झा इनके समर्पित भाव से शिक्षण कार्यो की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि संघ में किसी पद पर रहे बिना हमेशा बढ़ चढ़ कर कार्य संपादित किया. बीइओ राम विनोद मिश्र ने कहा कि श्री झा एक शिक्षक के रूप में इनके कार्यो को याद किया जायेगा. कार्यक्रम को अखिलेश झा, पवन लाल कर्ण, शैलेंद्र झा विजय कुमार झा, चौपाल जी, कृष्ण कुमार झा, दमन कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों शिक्षकों ने उनके गुणों की चर्चा करते हुए स्वस्थ्य जीवन कीकामना की.