14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच चिकित्सक व कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश

मधुबनी : सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पांच चिकित्सक व दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई ठीक नहीं रहने के कारण संबंधित संवेदक का दस प्रतिशत कटौती कर भुगतान करने का निर्देश सीएस द्वारा प्रभारी […]

मधुबनी : सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पांच चिकित्सक व दो कर्मी अनुपस्थित पाये गये. वहीं स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई ठीक नहीं रहने के कारण संबंधित संवेदक का दस प्रतिशत कटौती कर भुगतान करने का निर्देश सीएस द्वारा प्रभारी को दिया गया.

इस बावत सिविल सर्जन डाॅ झा ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान डा. प्रेम शंकर झा, डा. राम गोविंद झा, डा. राकेश कुमार ठाकुर, डा. सुनिल कुमार, डा अब्दुल्लाह तथा प्रवीण कुमार चतुर्थ वर्गीय कर्मी व इंदिरा मल्लिक महिला कक्ष सेविका भी अनुपस्थित पाये गये. जिसके लिए प्रभारी को निदेशित किया गया कि अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों की अनुपस्थिति तिथि का वेतन कटौती कर ही मार्च माह वेतन भुगतान किया जाय. सीएस ने बताया कि लेखा पाल की शिथिलता के कारण जननी बाल सुरक्षा योजना तथा अन्य मदों में आशा का भुगतान अद्यतन नहीं पाया गया. जिसके कारण प्रभारी को लेखापाल के मानदेय से 10 फीसदी कटौती करने का निर्देश दिया.

पीएचसी में प्रसव पूर्व जांच रजिस्टर नहीं पाया गया. जिसके लिए संबंधित कर्मियों के एक दिन का वेतन कटौती करने तथा साथ ही अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. वहीं दुसरी ओर प्रभारी एसीएमओ डा. आरडी चौधरी ने 17 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में डा. अजीत कुमार, संविदा चिकित्सक डा. कृष्णा नंद तीर्थकर, कर्मी चंदेश्वर महतो, अनिल कुमार, मोतीउर रहमान, जय प्रकाश साह व मदन साह अनुपस्थित पाये गये. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. चौधरी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया.

कि सभी अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन एक सप्ताह में कार्यालय को उपलब्ध कराये. तथा तत्काल अनुपस्थित दिनों सहित अनुपस्थित अवधि का वेतन व मानदेय पर अगले आदेश तक रोक लगायी.
सीएस व एसीएमओ के निरीक्षण के दौरान ड्यूटी
से मिले अनुपस्थित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें