मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन चला रंगारंग कार्यक्रम
Advertisement
स्वर्ग से सुंदर मिथिला धाम…़…. पर झूमे दर्शक
मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन चला रंगारंग कार्यक्रम मधुबनी : दो दिवसीय मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को प्रथम सत्र में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा नृत्य संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा गाये गीत ”स्वर्ग से सुंदर मिथिला धाम…” से कार्यक्रम की शुरुआत की […]
मधुबनी : दो दिवसीय मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को प्रथम सत्र में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा नृत्य संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा गाये गीत ”स्वर्ग से सुंदर मिथिला धाम…” से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद पोल स्टार स्कूल के बच्चों ने जय हो जय गीत पर समूह नृत्य किया.
इंडियन पब्लिक स्कूल की बच्ची ने शास्त्रीय संगीत, शिवगंगा की बालिका द्वारा श्री गणेश देवा पर डांस, आरके कॉलेज की लड़की अंशु कुमारी ने मैथिली गीत, पोल स्टार के बच्चे द्वारा मैथिली हास्य गीत खो रे मंगला पड़ल रह, डीएवी पब्लिक स्कूल झंझारपुर के बच्चों ने समूह नृत्य, सीपीएस लहेरियागंज के बच्चों द्वारा मैथिली गीत, रिजिनल सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा मैथिली गीत, सिक्रेट मिशन झंझारपुर के बच्चों ने भक्ति संगीत,
इमाजन डांस स्कूल के बच्चों द्वारा रिमिक्स गानों पर डांस, सेंट्रल पब्लिक स्कूल मधुबनी के अमन राज के जिंदगी एक सफर…. गाना से दर्शकों का मन माह लिया. कार्यक्रम के बीच बीच में मंच से बुझु त जानू प्रतियोगिता खेल में मिथिला के इतिहास, संस्कृति एवं कला के क्षेत्र से संबंधित प्रश्न दर्शकों से पूछा जाता रहा. उत्तर देने वाले दर्शकों को ईनाम भी दिया जा रहा था. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता डीएन झा, कार्यक्रम के संयोजक वरीय उपसमाहर्ता सत्य प्रकाश,नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, इंद्रभूषण बमबम सहित कई वरीय उपसमाहर्ता, बच्चों के अभिभावक व दर्शक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement