28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2016-17 में 43 हजार 41 रुपये किया व्यय

डकैती मामले का आरोपित गिरफ्तार खुलासा. 28 दिसंबर को बड़ी बाजार में हुई घटना में घर के लोग ही थे शामिल सूरज चौहान को पुलिस ने दबोचा काेलकाता भाग गया था आरोपित मोबाइल व सिम से खुलेगा राज आरोपित का झंझारपुर में भी है एक दुकान मधुबनी : बीते 28 दिसंबर 2016 को नगर थाना […]

डकैती मामले का आरोपित गिरफ्तार

खुलासा. 28 दिसंबर को बड़ी बाजार में हुई घटना में घर के लोग ही थे शामिल
सूरज चौहान को पुलिस ने दबोचा
काेलकाता भाग गया
था आरोपित
मोबाइल व सिम से खुलेगा राज
आरोपित का झंझारपुर
में भी है एक दुकान
मधुबनी : बीते 28 दिसंबर 2016 को नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार में सर्राफा व्यवसायी भगवान जाधव के घर हुई डकैती के मामले में नामजद मुख्य आरोपी सूरज चौहान की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. सूरज की गिरफ्तारी शहर के ही एक होटल से हुआ है. उक्त जानकारी एसपी दीपक वरनवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि डकैती की घटना का मास्टर माइंड सूरज चौहान बड़ी बाजार स्थित भगवान जाधव का दूर का रिश्तेदार है. ये लोग मुंबई के मूल निवासी है एवं सूरज चौहान झंझारपुर में रहता है. अक्सर अपने संबंधी भगवान जाधव के घर पर रहता है. उक्त घटना में घर में रहने वाले सूरज चौहान एवं एकनाथ ने अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया. नगर थाना कांड संख्या 430/16 में हुए डकैती के मामले में पूर्व में एकनाथ एवं दयानंद बिंद जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि सूरज चौहान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया व इसके बाद
भागकर कोलकाता चला गया. फिर बंगाल व झारखंड के विभिन्न स्थानों पर छिपता रहा.
सोना गलाने का है काम
स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान यादव व उसका परिवार के सदस्य स्थानीय सर्राफा व्यवसायी से गहना लेकर उसे गलाने का कार्य करते हैं. लगभग 30-35 वर्षों से उनका परिवार मधुबनी में महाराष्ट्र के सांगली गांव से आकर बस गया था. यहीं उसके साथ उसके गांव के ही सुजीत कुमार, एकनाथ पवार एवं सूरज चौहान उनके सहयोगी के रूप में कार्य करते थे. गृहस्वामी भगवान यादव अभी अपने पैतृक आवास महाराष्ट्र के सांगली गांव गए हुए हैं. 18 दिसंबर को वे मधुबनी से गांव अपने पिता के बीमारी
पक्षाघात होने की बात सुनकर गये थे. इसी दौरान 28 दिसंबर की
रात सूरज चौहान ने अपने
अन्य साथियों के साथ प्लानिंग कर डाका डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें