मधुबनी.
सरकारी महकमा की उदासीनता के कारण टैक्स वसूली में निगम लक्ष्य से पीछे रह जाएगा. वित्तीय वर्ष के चार महीना शेष बचे हैं. अभी तक सरकारी विभाग निगम की कुल मांग का करीब 10 फीसदी सरकारी होल्डिंग टैक्स जमा किया गया है, जो काफी निराशाजनक है. सरकारी होल्डिग टैक्स की वसूली की स्थिति तो बदतर है, हालांकि निजी संपत्ति कर में 46 फीसदी की वसूली निगम की ओर से दिखाया जा रहा है. यह लक्ष्य सिर्फ निगम के पुराने वार्डों के 15 हजार 600 होल्डिंग धारकों के आधार पर निर्धारित किया गया है. बाजार किराया, ट्रेड लाइसेंस शुल्क, नल जल शुल्क, नामांतरण शुल्क मद से वसूली कुल मांग के लक्ष्य से काफी कम है. जबकि निजी होल्डिंग कर, भवन निर्माण शुल्क, विज्ञापन, डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क में वसूली संतोषजनक रहा. जबकि ट्रेड लाइसेंस मद में वसूली निराशाजनक कही जा सकती है. इस मद में कुल मांग का 16 फीसदी वसूल किया जा सका है.कुल मांग 9.19 करोड़ के विरूद्ध कुल वसूली 2.75 करोड़
वित्तीय वर्ष 2024 -25 में कुल 3 करोड़ 12 लाख हजार 78 रुपये टैक्स व राजस्व नगर निगम की अवशेष रह गया था. वित्तीय वर्ष 2025- 26 का मांग 6 करोड़ 6 लाख रुपये हैं. इस तरह कुल मांग 9 करोड़ 19 लाख है. वित्तीय वर्ष की चार माह शेष रहते दो करोड़,75 लाख 99 हजार 148 रुपये ही वसूली हुई, जबकि 6 करोड़, 43 लाख 26 हजार 830 रुपये वसूल करना अवशेष बचा हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष का 8 माह बीत चुका है. निगम का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन टैक्स वसूली के मामले में कहा जा रहा है.इस मद में वसूली बेहतर
वित्तीय वर्ष के 4 माह शेष रहते निजी सपत्ति कर मद में शुल्क की 45.77 फ़ीसदी वसूली हुई है. इस मद में कुल मांग 3 करोड़ 79 लाख रुपये थे. जबकि वसूली 1,73,91,811 की हुई है. इसी तरह डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क का 42.84 फीसदी की वसूली रिकॉर्ड की गई है. इस मद में कुल मांग 1 करोड़ 33 लाख 41 हजार 452 रुपये हैं. जबकि इस मद में 57 लाख 16 हजार राशि की वसूल की गयी है. भवन निर्माण शुल्क में कुल मांग 70 लाख था जबकि कुल वसूली 23,71,374 की वसूली हुई.इस मद में लक्ष्य रहा पीछे
सरकारी होल्डिग मद में 67,15,945 रुपये के विरूद्ध 5,91,409 रुपये वसूल किया गया, जो कुल माग का 9 प्रतिशत है. इस मद में 61,24,536 रुपये वसूल नहीं हो सका है. नल जल शुल्क मद में 91,25,617 लाख रुपये के विरूद्ध महज 19,83,56 रुपये ही वसूल हो सका है, जो कुल मांग का केवल 2.17 प्रतिशत ही है. बाजार किराया मद में भी 1 करोड़ 42 लाख रुपये कुल मांग के विरूद्ध 11,22,566 रुपये वसूल हो सका. विज्ञापन एवं होल्डिंग मद में अभी तक वसूली शुरू भी नहीं हुई है. मेयर अरुण राय ने कहा की विभिन्न मद में टैक्स की वसूली संतोषजनक है. निजी होल्डिंग में कुल मांग का करीब 50 फीसदी से अधिक वसूल किया गया है. सबसे कम कर की वसूली सरकारी होल्डिंग से हुई है. वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च तक होल्डिंग जमा करने पर ब्याज में छूट दी जा रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर टैक्स वसूली लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा.
मेयर अरुण राय ने कहा की विभिन्न मद में टैक्स की वसूली संतोषजनक है. निजी होल्डिंग में कुल मांग का करीब 50 फीसदी से अधिक वसूल किया गया है. सबसे कम कर की वसूली सरकारी होल्डिंग से हुई है. वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च तक होल्डिंग जमा करने पर ब्याज में छूट दी जा रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर टैक्स वसूली लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

