फुलपरास : नरहिया के पास एनएच-57 के पुलिया पर बने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार की सुबह रौंद दिया. इस दौरान तीन महिलाओं व एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे ने इलाज के दौरान
डीएमसीएच में दम तोड़ दिया. सभी महादलित व एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान सुरेंद्र मल्लिक की पत्नी विभा देवी (32), मां रेशमा देवी (53), बेटा दीपक मल्लिक (10) व बहन सुनीता देवी (30) के रूप में की गयी है. वहीं 12 वर्षीय ओमप्रकाश मल्लिक की डीएमसीएच में मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया. ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम खाना खाकर परिवार के सभी परिजन एनएच के पुलिया पर बने फुटपाथ पर सो गये थे. बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे सुपौल से दरभंगा की ओर जा रहे तेज रफ्तार टाटा 407 ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया. ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांचों को रौंद दिया. इनमें तीन महिला व एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गयी.
सभी की मौत, नरहिया के पास एनएच-57 पर हुआ हादसा, पुलिया के फुटपाथ पर सो रहे थे सभी
चार ने मौके पर व एक ने डीएमसीएच में तोड़ा दम
मरनेवालों में तीन महिलाएं व दो बच्चे शामिल
सभी एक ही परिवार के
घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार
एसडीओ व थानाध्यक्ष ने की जांच
एक बच्चे की अस्पताल में हुई मौत
नरहिया के पास घटनास्थल पर उमड़ी लोगों की भीड़
ठोकर लगते ही पलटा ट्रक
ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सो रहे लोगों को रौंदते हुए दूर जाकर पलट गया. घटना के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने तत्काल लौकही पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलते ही एसडीओ कमर आलम भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दोषी चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने मृतक के परिजन को हर सरकारी सुविधा दिये जाने की बात कही है.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक लक्ष्मेश्वर राय भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजा दिये जाने की घोषणा की है. जानकारी हो िक सुरेंद्र अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है. उसको घटना की जानकारी दे दी गयी है.