फुलपरास में फुटपाथ पर सो रहे पांच को ट्रक ने कुचला
फुलपरास : नरहिया के पास एनएच-57 के पुलिया पर बने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार की सुबह रौंद दिया. इस दौरान तीन महिलाओं व एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में दम तोड़ […]
फुलपरास : नरहिया के पास एनएच-57 के पुलिया पर बने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार की सुबह रौंद दिया. इस दौरान तीन महिलाओं व एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, गंभीर रूप से घायल एक बच्चे ने इलाज के दौरान
डीएमसीएच में दम तोड़ दिया. सभी महादलित व एक ही परिवार के थे. मृतकों की पहचान सुरेंद्र मल्लिक की पत्नी विभा देवी (32), मां रेशमा देवी (53), बेटा दीपक मल्लिक (10) व बहन सुनीता देवी (30) के रूप में की गयी है. वहीं 12 वर्षीय ओमप्रकाश मल्लिक की डीएमसीएच में मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया. ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










