मधुबनी : सोमवार की रात स्टेशन रोड अवस्थित अशोक होटल में खाना खाने गए एक महिला के साथ होटल मालिक के पुत्र द्वारा अश्लील हरकत करने व महिला के देवर के साथ गाली गलौज व लूट की घटना प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला के देवर मो. सद्दाम ने इस मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाने में दिए आवेदन में कहा है कि साढ़े आठ बजे रात्रि में जब वह उक्त होटल में अपने भाभी के साथ खाना खाने गया तो होटल के मालिक के पुत्र ने उसके भाभी के साथ अश्लील हरकत किया. इसका विरोध करने पर होटल का मालिक एवं उसके पुत्र ने उसके साथ मारपीट की एवं उसके गले से सोने का चेन खींच लिया. झगड़े में उसके पाकेट से चार हजार रुपया गिर गया. जिसे होटल के मालिक ने उठा कर रख लिया.
इसी दौरान आवेदक ने पुलिस को फोन से सूचना दे दिया. पुलिस ने मौके से ही होटल मालिक विजय कुमार साह उर्फ श्याम साह व उसका पुत्र अभिशेख कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि होटल मालिक शराब के नशे में धूत था और पुलिस कर्मियों के साथ भी उसने धक्का मुक्की कर बदसलूकी किया. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.