प्रतिनियुक्त कर्मी 12 तक होंगे विरमित
मधुबनी : जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व कर्मियों को 12 अगस्त तक विरमित कर दिया जायेगा सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल में दर्जनों चिकित्सक व कर्मी प्रतिनियुक्त है. जिनका प्रतिनियुक्त रद्द करते […]
मधुबनी : जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों व कर्मियों को 12 अगस्त तक विरमित कर दिया जायेगा सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल में दर्जनों चिकित्सक व कर्मी प्रतिनियुक्त है. जिनका प्रतिनियुक्त रद्द करते हुए उन्हें उनके मूल पदस्थापन स्थान के लिए विरमित करने का आदेश दिया गया है.
वैसे कर्मी जो 12 अगस्त तक विरमित नहीं हुए वे 13 अगस्त से स्वयं विरमित माने जायेंगे. सीएस ने एसीएमओ, उपाधीक्षक सदर, अनुमंडलीय अस्पताल व रेफरल अस्पताल समेत सभी पीएचसी को इस आदेश का त्वरित कार्रवाई कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. वहीं इस आदेश के बाद कर्मियों में अफरा तफरी देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में एक चिकित्सक, तीन ए ग्रेड नर्स दो, दो एनएम, एक चक्षु सहायक व एक फर्मासिस्ट को विरमित किया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










