मधुबनी.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निबटारे का निर्देश दिया. शुक्रवार को 79 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. झंझारपुर प्रखंड की पूना देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की. रहिका प्रखंड निवासी वीरेंद्र कुमार पासवान ने चालक के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया. पंडौल प्रखंड निवासी नूतन झा ने बकाये मानदेय भुगतान से संबंधित आवेदन दिया. जयनगर प्रखंड निवासी मो. नूरुल हक ने सरकारी भूमि के बंदोबस्ती से संबंधी शिकायत की. बिस्फी प्रखंड की कल्पना झा ने विपक्षी द्वारा आंगन में जाने वाले रास्ते को बंद करने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने आए सभी परिवादियों की बारी-बारी से शिकायतें सुनीं. साथ ही परिवाद के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार एवं प्रभारी एडीएम राजेश कुमार भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है