मधुबनी. जिले में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिलाधिकारी आनंद शर्मा व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके तहत जिले के 388 स्थानों पर 776 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त फोटो, जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा है कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने से जरा भी नही हिचकें. सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. सभी पदाधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय अधिकारियों को जवाबदेही दी गई है. जो सीधे पल-पल की गतिविधियों से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे. सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि आपस मे समन्वय बनाकर लगातार सभी संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखें. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की है. जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष शुक्रवार पूर्वाह्न से 8 जून के अपराह्न तक लगातार 24 घंटे कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06276-224425 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा. सभी शिफ्टों में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन की तैनाती की गई है. अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ते को हर समय तैयार रखेंगे. जिला साइबर सेल व सूचना एवं जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम को 24 घंटे सक्रिय रहकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है