भवन निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग फुलपरास . अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में लाखों रुपए की लागत से बनने वाला ई-किसान भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा कथित रुप से घोर अनियमितता बरती जा रही है. ई-किसान भवन निर्माण कार्य में लोकल बालू का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है . वही कार्य शुरू हुये महीनो बीतने के बावजूद भी कार्य स्थल पर कार्य योजना और प्राक्कलित राशि का साईन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.लोकल बालू से कार्य कराने के बावत पूछने पर कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि लोकल बालू को कार्य स्थल से हटाने का निर्देश संवेदक को दिया गया है. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धमेंद्र कुमार मंडल ने ई-किसान भवन के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच कराने की मांग से संबंधि आवेदन जिला पदाधिकारी को भेजा है. अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम ने बताया कि इसकी जांच कराने के उपरांत संवेदक पर कार्रवाई किया जायेगा. लंबित अपराधिक मामले का प्रतिवेदन ससमय दे :एसपी एसपी ने की लंबित कांडो की समीक्षाअपराध पर नियंत्रण के लिये दिये कई निर्देश फोटो:2 परिचय: पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी फुलपरास . अनुमंडल पुलिस कार्यालय में शनिवार को लंबित कांडो और अनुमंडल में अपराधिक घटना की समीक्षा के लिये एसपी मो. अख्तर हुसैन ने सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की . एसपी ने डीएसपी और कांडो के अनुसंधान कर्ता को निर्देश देते हुये कहा कि लंबित अपराधिक मामले का प्रतिवेदन ससमय दे अन्यथा लापरवाही बरतने वालो पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई किया जायेगा. एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच तालमेल कर ही कांडो की सत्यता का उजागर किया जायेगा . इसके लिये आम लोगो से पुलिस पदाधिकारियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ बात कर उसके द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस और जनता की दूरी कम की जायेगी . एसपी ने कहा कि बैंको , एनएच 57 सहित अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती और दिवा गश्ती नियमित रुप से की जायेगी. उन्होंने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी का आदेश दिया. वहीं अपराधिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने अपराध पर काबू पाने के लिये पुलिस को पूरी तरह चौकस रहने को कहा. नेपाल के सीमावर्ती इलाके के थाना अध्यक्षो को निर्देश दिया कि तस्करी रोकने को लेकर सघन छापेमारी करे तथा नेपाल सीमा से प्रवेश करने वालों पर विशेष नजर रखे, उन्होने गंभीर और कई कांडो के अरोपियों की सूची बनाकर कर सीसी लगाने को लेकर प्रतिवेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से जल्द भेजने का निर्देश दिया . वांछित कांडो के फरारी वारंटियों के लिये पुलिस टीम की गठन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया .अनुमंडल क्षेत्र में 30 हत्याकांड 6 डकैती कांड 9 लूटकांड सहित अन्य सभी लंबित कांडो का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया . बैठक में .डीएसपी उमेश्वर चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सनोवर खान सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष सरोज मिश्र ,रामचंद्र चौैपाल, संजय कुमार , राजीव कुमार, निसार अहमद सहित सभी थाना अध्यक्ष उपस्थित थे. 12 जनवरी तक भरी जाएगी इंटर की परीक्षा फाॅर्मराजनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित विश्वेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के बावजूद इंटर के तीनों संकायों का फाॅर्म भरवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आउटसोसिंर्ग कर्मचारियों की मदद से इंटर कला, वाणिज्य व विज्ञान के परीक्षा फाॅर्म भरवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि इस कार्य में व्यवधान हो रहा है. पर छात्र हित को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. बताते चले कि इस महाविद्यालय में करीब 11 सौ छात्र तीनों संकायों में नामांकित है. इंटर कांसिल के द्वारा 12 जनवरी तक फाॅर्म भरवाने का समय दिया गया है. वहीं विलंब शुल्क के साथ यह तिथि 15 जनवरी तक रखी गई है.
BREAKING NEWS
भवन नर्मिाण में अनियमितता की जांच की मांग
भवन निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग फुलपरास . अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में लाखों रुपए की लागत से बनने वाला ई-किसान भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा कथित रुप से घोर अनियमितता बरती जा रही है. ई-किसान भवन निर्माण कार्य में लोकल बालू का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement