झंझारपुर. प्रखंड के चौड़ा महरैल गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. महायज्ञ से पूर्व गांव की 501 कन्याओं ने शोभायात्रा निकाली. कलशयात्रा श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ बजरंगबली मंदिर स्थल से शुरू हुई, जो आसपास के मलिच्छाम, कर्णपुर, सिसौनी, चनौरागनज, महरैल, नौलखा सहित दस गांव होते हुए कमला नदी के पवित्र कंदर्पी घाट पहुंची. वहां विद्वत पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद कलश यात्रियों ने जल ग्रहण कर उसी रास्ते यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश को स्थापित किया. व्यास राम परीक्षण दास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलियुग में जहां-जहां पावन भागवत शास्त्र रहता है, और पाठ किया जाता है. वहां सदा ही देवताओं का वास रहता है. भगवान श्रीकृष्ण को हम नमस्कार करते हैं, जो जगत की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश के लिए व आध्यात्मिक, आधिदैविक और आधिभौतिक तीनों प्रकार के तापों का नाश करने वाले हैं. पैक्स अध्यक्ष वेदानंद चौधरी ने कहा कि बजरंगबली मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन होते आ रहा है. पंचायत समिति सदस्य आरती देवी, पैक्स अध्यक्ष वेदानंद चौधरी, पवन चौधरी, संजीत कामत, रामलोचन भंडारी, रामबाबू कामत, नरेश देसी, दिनेश भंडारी, संजीव कुमार कामत, प्रभु कुमार चौधरी, नरेश विदेशी, गोपाल कामत, समाजसेवी प्रमोद कुमार कुशवाहा, राधे कामत, सोनू चौधरी, रंजीत विदेशी, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, देवेंद्र चौधरी सहित समस्त ग्रामीण इस महायज्ञ को लेकर मनोयोग से लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है