बेनीपट्टी. बेहटा पश्चिम टोल के पास बैंक से रुपये निकाल कर अपने घर लौट रहीं महिला से बाइक पर सवार दो उच्चकों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरे झोले छीनकर भाग गये. पीड़ित महिला ने झोले में बैंक से निकाले गये 50 हजार रुपये, मोबाइल और पर्स रहने की बात बतायीं. छीना झपटी के दौरान महिला जख्मी भी हो गयी. इसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित महिला साहरघाट थाना के सलेमपुर गांव की मंजू देवी बतायी जा रही हैं. उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की बेनीपट्टी शाखा में है. वह बुधवार को किसी को कर्ज का रुपया लौटाने के लिये अपने बेटे आकाश कुमार के साथ रुपये निकासी के लिये बैंक पहुंची थीं. अपने पुत्र के साथ घर जाने के लिये बैंक से लौट रही थी. जहां बेहटा मुस्लिम टोल में तालाब के समीप एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश उच्चके आये और झपटा मारकर झोली छीनकर भागने लगे. इस दौरान महिला नीचे गिर गई. जब तक कोई कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार दोनों उच्चके भाग चुके थे. पीड़ित महिला ने उच्चकों द्वारा बैंक से ही पीछा करने की बात भी बतायी. महिला के पुत्र ने मोबाइल से घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच महिला से घटना के संबंध में जानकारी ली. आवेदन देने को कहा. एसएचओ ने बताया कि जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है