ePaper

बेनीपट्टी में दीवानी व फौजदारी मामलों की अब होगी सुनवाई

28 Jun, 2015 7:32 am
विज्ञापन
बेनीपट्टी में दीवानी व फौजदारी मामलों की अब होगी सुनवाई

बेनीपट्टी (मधुबनी) : पटना हाइकोर्ट ने चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि लोगों के सुलभ न्याय मिल सके, इसी उद्देश्य से अनुमंडल स्तर पर न्यायालय की शुरुआत की गयी है. इससे लोगों की परेशानियां कम होंगी. वे शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडलीय कोर्ट के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने […]

विज्ञापन
बेनीपट्टी (मधुबनी) : पटना हाइकोर्ट ने चीफ जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि लोगों के सुलभ न्याय मिल सके, इसी उद्देश्य से अनुमंडल स्तर पर न्यायालय की शुरुआत की गयी है. इससे लोगों की परेशानियां कम होंगी. वे शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडलीय कोर्ट के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बेनीपट्टी अनुमंडलीय कोर्ट में दीवानी मामलों के साथ-साथ फौजदारी केस की भी सुनवाई होगी.
उन्होंने कहा, जिला मुख्यालय पर कोर्ट होने के कारण गरीब तबके के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आने-जाने को लेकर आर्थिक परेशानियां इन्हें तोड़ देती हैं. यही कारण है कि कमजोर तबके के लोग आर्थिक व शारीरिक परेशानियों के कारण न्यायिक प्रक्रिया में कदमताल नहीं कर पाते हैं. कई मामले प्रक्रिया के बीच ही एकतरफा बन जाते हैं. ऐसे में अनुमंडलीय कोर्ट की स्थापना अपना खास महत्व रखेंगी.
उन्होंने बताया कि जिस तरह चिकित्सा के लिए अस्पताल का नजदीक होना जरूरी है, उसी तरह सुलभ न्याय पाने के लिए कोर्ट का पास होना जरूरी है.
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मैं पहली बार मिथिला की धरती पर आया हूं. जहां विद्यापति व कालिदास जैसे अनेक विद्वान हुए. यहां आना मेरा सौभाग्य है. यहां की सभ्यता व संस्कृति की चर्चा दुनिया में है.
वहीं पटना हाइ कोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जितना नजदीक न्याय पाने की व्यवस्था होगी. आम लोगों को उतनी ही सुलभ व त्वरित न्याय मिल सकेगा. इससे जनता की परेशानियां कम होंगी. हाइकोर्ट के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश अमरेश कुमार लाल ने कहा कि लंबी अवधि के बाद यहां के लोगों को न्याय को लेकर सुखद परिणाम सामने आया है.
कार्यक्रम में एके जैन, विनोद कुमार सिन्हा, राजकुमार वर्मा, डीएम गिरिवर दयाल सिंह, दरभंगा एसपी विष्णु कुमार द्विवेदी, एसडीओ राजेश मीणा, डीडीसी राज कुमार, डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, मंडल कारा अधीक्षक सी टोप्पो, जितेंद्र नारायण व राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar