24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी के कर्मियों व उपभोक्ताओं में झड़प

मारपीट में सात गैस उपभोक्ता गंभीर रूप से घायल झंझारपुर : अनुमंडल के रैयाम गांव में गैस गोदाम के कर्मियों ने उपभोक्ताओं को हंगामा करने के विरोध में जमकर पीटा. इसमें पांच से सात उपभोक्ता बूरी तरह घायल हो गये. सूचना पर भैरवस्थान थानाध्यक्ष ने दो चौकीदार को भेजा. हालांकि मारपीट के भय से कुछ […]

मारपीट में सात गैस उपभोक्ता गंभीर रूप से घायल
झंझारपुर : अनुमंडल के रैयाम गांव में गैस गोदाम के कर्मियों ने उपभोक्ताओं को हंगामा करने के विरोध में जमकर पीटा. इसमें पांच से सात उपभोक्ता बूरी तरह घायल हो गये. सूचना पर भैरवस्थान थानाध्यक्ष ने दो चौकीदार को भेजा. हालांकि मारपीट के भय से कुछ उपभोक्ता अपना सिलेंडर लेकर भाग खड़े हुए.
उपभोक्ता नरूआर निवासी उमेश कुमार, नारायणपुर निवासी नूनू राय, बिहनगर निवासी कमलेश, रैयाम गांव निवासी सिन्हेश्वर मुखिया आदि ने बताया कि शांति गैस एजेंसी संचालक की ओर से उपभोक्ताओं को गैस नहीं देकर कालाबाजारी कर लिया जाता है. इसका विरोध करने पर आये दिन कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व मारपीट की जाती रही है.
वहीं, मारपीट के बाद घायल उपभोक्ता के परिजन आकर उन्हें इलाज के लिए ले गये और इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी, लेकिन न ही आलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और न ही पुलिस ने ही. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि आवेदन आने पर रैयाम गैस एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें