7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान निर्माण के विरोध में अनशन

मधुबनी : नगर परिषद प्रशासन की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शहर के लोग अब नप के अधिकांश कार्यो का विरोध करने लगे हैं. कभी नाला निर्माण के विरोध में आंदोलन होता है तो कभी सड़क निर्माण के विरोध में स्थानीय लोग नप प्रशासन के विरोध में अब खुल कर आंदोलन, धरना प्रदर्शन अनशन […]

मधुबनी : नगर परिषद प्रशासन की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शहर के लोग अब नप के अधिकांश कार्यो का विरोध करने लगे हैं. कभी नाला निर्माण के विरोध में आंदोलन होता है तो कभी सड़क निर्माण के विरोध में स्थानीय लोग नप प्रशासन के विरोध में अब खुल कर आंदोलन, धरना प्रदर्शन अनशन , भूख हड़ताल करने लगे हैं.
विगत दो दिन पूर्व राउतपट्टी में नाला निर्माण के मामले को लेकर समाज सेवी राजा ठाकुर द्वारा किये गये भूख हड़ताल शुक्रवार को टूटा ही था कि सदर अस्पताल के समीप दुकान निर्माण के विरोध में इंसाफ मंच एवं अखिल भारतीय द्रविड़ सेना के लोगों ने अनशन का एलान कर दिया. वहीं गदियानी चौक से आर के कॉलेज रोड जाने वाली सड़क के स्थिति को लेकर मेराज अंसारी ने की अनशन का एलान कर नप प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है.
सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप नप प्रशासन द्वारा किये जा रहे दुकान निर्माण का विरोध शुरू हो गया है. दुकान निर्माण के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय द्रविड़ सेना के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार ठाकुर व इंसाफ मंच के एस के जयपुरियार ने शनिवार से अनिश्चित कालीन अनशन शुरू कर दिया है. अनशनकारियों का कहना था कि नप प्रशासन द्वारा शहर में एक तो नाला निर्माण किया गया है. वहां नाला को बंद कर दिया जा रहा है.
नप प्रशासन एक ओर राजस्व बढोतरी के लिये दुकान का निर्माण कर रही है. तो दूसरी ओर लाखों रुपये की लागत से बनाये गये नाला देख रेख के अभाव में टूट रहे हैं. इससे नप को राजस्व की क्षति हो रही है.अनशन कारी नगर परिषद के कार्यपालक के विरोध में कई आरोप लगा उसकी जांच करने की मांग कर रहे थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बावत नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि छोटी लोकप्रियता के कारण लोग बेवजह अनशन कर रहे हैं. विकास कार्य होता है. तब भी लोग इसका विरोध करते हैं. यह दुकान नप के राजस्व बढ़ोतरी में सहायक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें