17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100% सीबीएसइ का रिजल्ट

12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी से उछले छात्र-छात्राएं मधुबनी : सीबीएससी बारहवीं के रिजल्ट में रिजनल सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्र के शत प्रतिशत सफलता से जिला सहित स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल में 12 वीं में कुल 59 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें सभी बच्चों ने प्रथम […]

12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी से उछले छात्र-छात्राएं
मधुबनी : सीबीएससी बारहवीं के रिजल्ट में रिजनल सेकेंडरी विद्यालय के छात्र-छात्र के शत प्रतिशत सफलता से जिला सहित स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल में 12 वीं में कुल 59 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास कर स्कूल का परचम फहराया. स्कूल के छात्र दिव्यांशु कुमार ने 93.6 फीसदी अंक प्राप्त किया.
जबकि रविकांत 90.4 एवं नीतीश कुमार ने 89.6 प्रतिशत अंक लाया. विद्यालय में 80 से 90 फीसदी अंक लाने वाला 18 छात्र-छात्र, 70-80 फीसदी में 25 एवं 60 से 70 फीसदी अंक लाने वाला 14 छात्र-छात्राएं है. शत प्रतिशत रिजल्ट आने के बाद स्कूल के निदेशक आरएस पांडे ने बताया कि रिजनल में यह प्रथम सत्र था. प्रथम सत्र में ही बच्चों ने जो जलवा दिखाया वह बहुत ही बेहतर है. स्कूल के प्राचार्य मनोज झा ने बताया कि शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए स्कूल के सभी शिक्षक धन्यवाद के पात्र है. साथ ही उनका कहना था कि निदेशक द्वारा पढ़ाई पर जो पैनी निगाह रहता है. इसी वजह से आज यह सफलता प्राप्त हो पाया है.
प्राचार्य ने कहा कि बेहतर पढ़ाई के लिए स्कूल के सभी वर्ग में सीसीटीवी लगा हुआ है ताकि कार्यालय से ही पढ़ाई की स्थिति का जानकारी लिया जा सके. स्कूल के निदेशक श्री पांडे का कहना था प्रथम सत्र होने के कारण रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार था. रिजल्ट आने के बाद ऐसा लगता है कि स्कूल के शिक्षक एवं सभी बच्च धन्यवाद के पात्र है.
आइपीएस की लड़कियों ने मारी बाजी
मधुबनी. सीबीएससी 12 वीं के रिजल्ट निकलने के बाद इंडियन पब्लिक स्कूल में विज्ञान में कुल 149 छात्र-छात्र में सभी ने पास किया. स्कूल के छात्र रिचा कुमारी ने 94.6 फीसदी अंक लाया. जबकि सुभाष कर्ण 93.4 फीसदी अंक लाया. वहीं सीमा कुमारी को 93 प्रतिशत अंक मिला.
स्कूल के निदेशिका निखत परवीन ने बताया कि स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के कारण परिणाम अच्छा हुआ. उन्होंने कहा बेहतर शिक्षा देना ही हमारी ध्येय है. इस स्कूल के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है.
उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों को र्निणतर इसे बनाये रखने की अपील की तथा धन्यवाद भी दी. आइपीएस में 22 छात्रों ने वाणिज्य संकाय में परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें सुधांशु शेखर ने 88.6 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वहीं नीतीश झा ने 86.6 अंक तथा प्रतीक कुमार 81.6 अंक प्राप्त किया. इससे शिक्षक, अभिभावक व छात्रों में हर्ष व्याप्त है. छात्रों ने बताया कि स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के कारण ही हमलोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें