ePaper

एक हजार शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

12 May, 2015 1:24 am
विज्ञापन
एक हजार शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

नियोजित शिक्षकों ने चलाया जेल भरो अभियान मधुबनी : सुबह से ही शहर के विभिन्न जगहों पर नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो अभियान को लेकर जगह-जगह बैठकें की. किसी ने समाहरणालय के समक्ष तो किसी ने खुले मैदान में तो किसी ने स्कूल परिसर में बैठक कर जेल भरो अभियान के संबंध में अपने विचार […]

विज्ञापन

नियोजित शिक्षकों ने चलाया जेल भरो अभियान

मधुबनी : सुबह से ही शहर के विभिन्न जगहों पर नियोजित शिक्षकों ने जेल भरो अभियान को लेकर जगह-जगह बैठकें की. किसी ने समाहरणालय के समक्ष तो किसी ने खुले मैदान में तो किसी ने स्कूल परिसर में बैठक कर जेल भरो अभियान के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये. शिक्षकों ने शहर के विभिन्न मार्गो से जुलूस भी निकाला व थाना परिसर पहुंच कर गिरफ्तारी दी.

कुछ नियोजित शिक्षकों ने नवीन कुमार झा के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी तो कुछ ने संजीव कामत के नेतृत्व में. वहीं, कुछ शिक्षकों ने राजू यादव के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी. नियोजित शिक्षकों से सारा शहर भर गया था. वेतनमान को लेकर उनके द्वारा लगाये जा रहे गगनभेदी नारों से थाना परिसर व समाहरणालय परिसर गूंज रहा था.

थाना परिसर में उमड़ी भीड़

सबसे पहले संघ के जिला प्रवक्ता नवीन कुमार झा के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने थाना परिसर पहुंच कर गिरफ्तारी दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जबतक सरकार वेतनमान देने की विधिवत घोषणा नहीं कर देती उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक गिरफ्तारी दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि सरकार जेल भरो आंदोलन के बाद भी नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं देगी तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन को और भी तेज करेंगे. संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कामत के नेतृत्व में भी गिरफ्तारी देने का सिलसिला जारी रहा. वहीं, संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव के नेतृत्व में भी शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी.

सड़क जाम

नियोजित शिक्षकों की थाना परिसर के समक्ष लगी भीड़ के कारण मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. काफी संख्या में नियोजित शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी. नियोजित शिक्षकों के हाथों में तख्तियां थीं. जिस पर वेतनमान की मांग व सरकार के नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध अपनाये जा रहे रवैये की जमकर आलोचना भरे स्लोगन लिखे थे.

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार नियोजित शिक्षकों ने नगर थाना में गिरफ्तारी दी. जिला प्रशासन जेल भरो अभियान को लेकर काफी चौकस थी. जिला राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण भारत को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था.

हजारों शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शशि भूषण भारत ने कहा कि अलग-अलग टोली में नियोजित शिक्षक गिरफ्तारी देने आये. किसी टोली में 483 तो किसी में 200 तो किसी में 250 शिक्षक थे.

गिरफ्तारी देने आये शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे थे. एसडीओ भी थाना परिसर पहुंचे व नियोजित शिक्षकों के साथ वार्ता की. नियोजित शिक्षकों के गिरफ्तारी देने का सिलसिला जारी है. गिरफ्तारी देने आये शिक्षकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

बैठे रहे थाना परिसर में

सैकड़ों नियोजित शिक्षक गिरफ्तारी देने के बाद थाना परिसर में बैठे रहे. उनका कहना था कि राज्य संघ जबतक निर्देश नहीं देती वे थाना परिसर में बैठे रहेंगे. संवाद प्रेषण तक वे थाना परिसर में बैठे हैं.

नियमित वेतनमान की मांग को लेकर गिरफ्तारी कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य सचिव धर्मेद्र कुमार, जिलाध्यक्ष राजू यादव ने किया. गिरफ्तारी देने वालों में अंकलीत कुमार झा, जीवछ सिंह, सतीश कुमार, प्रेम चंद्र प्रसाद, जय प्रकाश, राकेश यादव, ओम प्रकाश यादव, रघुवंश ठाकुर, तेज नारायण यादव, गणोश दास, मोहन कुमार मिश्र सहित संघ के 500 से अधिक की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी.

एसडीओ पहुंचे नगर थाना

शिक्षकों द्वारा गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे. इस दौरान शिक्षक सामान कार्य के बदले सामान वेतन सहित सरकार विरोधी नारा लगा रहे थे. सदर एसडीओ शाहिद परवेज भी नगर थाना पहुंचे.

उन्होंने हड़ताली शिक्षकों को कहा कि उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी है. वे गिरफ्तार होने वाले शिक्षकों के नाम की सूची बनाकर दें. इस दौरान नगर थाना प्रभारी कुमार कीर्ति भी हड़ताली शिक्षकों को समझाते देखे गये.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar