Advertisement
दूर के रिश्तेदार ने दिया घटना को अंजाम: एसपी
मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के पलिवार गांव में इंटर की छात्र के साथ बीती बुधवार की रात हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले में घटना स्थल का निरीक्षण कर वापस लौटे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इसमें मृतक के दूर के रिश्तेदार ने ही घटना […]
मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के पलिवार गांव में इंटर की छात्र के साथ बीती बुधवार की रात हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले में घटना स्थल का निरीक्षण कर वापस लौटे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मामले का उद्भेदन कर लिया गया है.
इसमें मृतक के दूर के रिश्तेदार ने ही घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त की पहचान कर ली गई है. दूर के एक रिश्तेदार द्वारा मृतक को मोबाइल से बुलाकर घटना को अंजाम दिया है.
गांव में उस लड़के को लोगों ने उसे बुधवार को देखा भी था. एसपी ने बताया कि लड़की उस लड़के को पसंद नहीं करती थी. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर स्वान दस्ता का फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है. हालांकि उन्होंने घटना में संलिप्त युवक का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि इससे जांच प्रभावित हो सकता है.
इकलौती संतान थी मृतका
राजनगर के पलिवार गांव में दुष्कर्म के बाद छात्र की हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं परिजन को इस बात का अफसोस था कि गांव में इतनी बड़ी वारदात हो गई और कुछ ज्ञात नहीं हो पाया. मृतका के चाचा ने बताया कि मृतका अपने मां बाप की इकलौती संतान थी. बड़े ही लाड़ प्यार से इसे पाला गया था. उसके चचेरे भाई की शादी बुधवार को थी. इसको लेकर वह काफी खुश व उत्साहित थी.
इंटर में पढ़ती थी छात्र
मृतका स्थानीय महिला कॉलेज में इंटर की छात्र थी. वह अपने गांव से प्रतिदिन क्लास करने महिला कॉलेज जाती थी. अभी इंटर की जांच परीक्षा चल रही थी. गुरुवार को जांच परीक्षा देने छात्र को मधुबनी जाना था इसी बीच बुधवार की रात दर्दनाक घटना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement