17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित वेतनमान के लिए मशाल जुलूस निकाला

मधुबनी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव शैलेंद्र कुमार घोष के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ भवन से बस स्टैंड, स्टेशन चौक होते हुए थाना चौक विद्यापति टावर पर पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा में शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान […]

मधुबनी : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव शैलेंद्र कुमार घोष के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ भवन से बस स्टैंड, स्टेशन चौक होते हुए थाना चौक विद्यापति टावर पर पहुंच सभा में तब्दील हो गयी.
सभा में शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करने का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष सुनैना देवी, जिला सचिव बेचन झा के साथ प्रकाश सिंह बादल, कुमार पशुपति नाथ, दिलीप कुमार, संजय कुमार मांझी, दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, मो खुर्शीद, शाहनवाज आलम, विजय शंकर पासवान, लाल बच्च राम, पवन कुमार सिंह, कमलेश कुमार झा, अंजना कुमारी, पवन कुमार व राजीव कुमार झा शामिल थे.
नियोजित शिक्षकों की भूख हड़ताल आज
मधुबनी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव व प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नौ अप्रैल से चल रही हड़ताल से पूरे बिहार में शिक्षा व्यवस्था चड़मड़ा गयी है. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार की दोहरी नीति के कारण विद्यालय में पढ़ाई ठप है.
नेताओं ने कहा कि सरकार जब तक समान काम के लिए समान वेतन लागू नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान पांच अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष अंकलित कुमार झा एवं महिला प्रभारी वशमी आरा ने सभी नियोजित शिक्षकों से हड़ताल के दौरान एकता बनाये रखने की अपील की. मौके पर मोहन कुमार, रघुवंश ठाकुर, नसीम अख्तर, जय प्रकाश, लाल बिहारी वर्मा, ओम प्रकाश व प्रेमचंद्र प्रसाद उपस्थित थे.
आंदोलन जारी रखेंगे नियोजित शिक्षक
मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत व प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल की घोषणा का स्वागत किया है. इन्होंने कहा कि अब नियोजित शिक्षकों की वेतनमान की लड़ाई और मजबूत हो गयी है.कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव व प्रवक्ता , रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति असंवेदन शील है. छात्रों का भविस्य की चिंता नहीं है.
इन्होंने बताया कि वेतनमान की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करेंगे. वहीं, 11 को जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों शिक्षक नगर थाना में अपनी गिरफ्तारी देंगे.
जबकि 16 मई को मुख्यमंत्री के मधुबनी आगमन पर उनका घेराव करेंगे तथा 22 मई को लाखों शिक्षक पटना में अपने अधिकार के लिए प्रदर्शन करेंगे. मौके पर मनीष कुमार , राकेश कुमार चौधरी, सुरेश यादव, देव कुमार पासवान व ललन जी झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें