14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से हाइस्कूल वीरान, पढ़ाई बाधित

मधुबनी : माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल से हाइस्कूलों में सन्नाटा छा गया है. परिसर वीरान नजर आ रहा है. छात्र-छात्रओं की पढ़ाई ठप हो गयी है. हाइस्कूल सुनसान नजर आ रहा है. गुम हुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहले से विषय वार शिक्षकों के अभाव से जूझ रहे हाइस्कूलों में हड़ताल से पढ़ाई ठप होने से […]

मधुबनी : माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल से हाइस्कूलों में सन्नाटा छा गया है. परिसर वीरान नजर आ रहा है. छात्र-छात्रओं की पढ़ाई ठप हो गयी है. हाइस्कूल सुनसान नजर आ रहा है.
गुम हुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
पहले से विषय वार शिक्षकों के अभाव से जूझ रहे हाइस्कूलों में हड़ताल से पढ़ाई ठप होने से छात्रों के लिए गुणवत्ता शिक्षा सपना बनता जा रहा है. नियमित रूप से वर्ग संचालन बाधित होने से गुणवत्ता शिक्षा हाइस्कूलों से गुम हो गयी है.
नहीं हो रहा मूल्यांकन
मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम हड़ताल के कारण ठप हो गया है. शिवगंगा बालिका हाइस्कूल और सूड़ी हाइस्कूल में लगभग डेढ़ लाख मैट्रिक परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य ठप हो गया है.
नामांकन अभियान प्रभावित
हड़ताल से कक्षा नौ में नामांकन पर भी गहरा असर पड़ा है. कई छात्र-छात्रओं ने निजी स्कूलों में नामांकन कराना शुरू कर दिया है. हड़ताल के कारण हाइस्कूलों में कक्षा नौ में पिछले साल की तुलना में इस साल भारी गिरावट आने की आशंका बनी हुई है. अभिभावकों की मानें तो छात्र-छात्र अब साइकिल, छात्रवृत्ति, पोशाक और प्रोत्साहन राशि से ज्यादा नियमित पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं व उनमें कैरियर बनाने की ललक बढ़ती जा रही है. शहर में आये दिन सीबीएसइ पाठ्यक्रम के नये-नये स्कूल खुल रहे हैं जो छात्रों को लुभाने लगे हैं. आम अभिभावकों की कौन कहे. सरकारी हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के बच्चे बच्चियां भी निजी स्कूलों में नामांकन कराने में अभिरुचि ले रहे हैं.
दोहरे नामांकन पर लगी रोक
इधर, सरकार ने एक साथ सरकारी हाइस्कूल और निजी स्कूल दोनों में नामांकन कराने पर रोक लगा दी है. आशंका है कि कुछ छात्र-छात्र साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि लेने के लिये अपना नामांकन सरकारी हाइस्कूल में करा लेते हैं. वहीं, गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करने के लिए नामांकन निजी स्कूल में करा लेते हैं.
कंप्यूटर शिक्षा व्यवस्था भी ठप
सरकारी हाइस्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा ठप हो गयी है. जिम का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है. साइंस लैब बंद पड़े हैं. पुस्तकालय छात्र के लिये तरस रहे हैं. वर्ग कक्ष का संचालन ठप हो गया है.
हड़ताल के कारण हाई स्कूल में चलाये जाने वाले कई कार्यक्रमों का भविष्य अधर में लटक गया है. हाइस्कूलों के शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिये इगAू और एससीइआरटी का डीएलएड और इनरिचमेंट कोर्स की पढ़ाई ठप हो गई है जिससे समय से एसाइनमेंट जमा नहीं होने की संभावना बढ़ गई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा तकिउद्दीन अहमद ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल के कारण पढ़ाई ठप हुई है. उन्होंने कहा कि इस बीच सरकार का जो भी आदेश होगा उसका शत प्रतिशत पालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें