9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिवार मुआवजे से न रहें वंचित : मंत्री

– आपदा के समय राजनीति न करें विपक्षी – गड़बड़ी करनेवाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे मधुबनी : आपदा के समय राजनीति नहीं की जानी चाहिए. इसमें पीड़ित परिवार को समय पर उचित राहत मिले. ये बातें गत 21 अप्रैल को जिले में आये तूफान एवं 25 व 26 अप्रैल को आये भूकंप में हुए क्षति […]

– आपदा के समय राजनीति न करें विपक्षी
– गड़बड़ी करनेवाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे
मधुबनी : आपदा के समय राजनीति नहीं की जानी चाहिए. इसमें पीड़ित परिवार को समय पर उचित राहत मिले. ये बातें गत 21 अप्रैल को जिले में आये तूफान एवं 25 व 26 अप्रैल को आये भूकंप में हुए क्षति को लेकर वित्त वाणिज्य कर व ऊर्जा विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने डीएम को राहत अनुदान वितरण में पारदर्शिता के साथ सर्वेक्षण में आये आपदा पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत वितरण करने का निर्देश दिया.
ईमानदारी से करें सर्वेक्षण : इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि अंचल कर्मी ईमानदारी से फसल क्षति, मकानों, झोपड़ियों एवं अन्य कच्चे घरों का सर्वेक्षण करें, ताकि कोई भी पीड़ित परिवार छूट न पाये. फसल क्षति के संदर्भ में उन्होंने निर्देश दिया कि कितनी किसानों को फसल क्षति हुई है एवं यह कितने हेक्टेयर क्षेत्र में प्रभावित हुआ है. इसका भी आंकड़ा जुटाएं.
अनुश्रवण समिति से पास करायें अनुपालन : श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों की ओर से किये गये फसल क्षति के आकलन का अनुपालन पंचायत स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति से करायें, ताकि शीघ्र पीड़ितों को राहत अनुदान दी जा सके.
कैंप लगा कर करें भुगतान : प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अनुश्रवण समिति की ओर से पारित फसल एवं मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूची का राहत भुगतान प्रखंड स्तर कैंप लगाकर शीघ्र करें, ताकि पीड़ितों को राहत उपलब्ध हो सके.गलत सर्वेक्षण पर नपेंगे अधिकारी : गलत सर्वेक्षण की सूची देने वाले अधिकारी व कर्मी पर होगी कार्रवाई.
उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. तीन स्तर पर इसकी जांच करायी जायेगी. अंचल कर्मी व कृषि विभाग की ओर से किये गये सर्वेक्षण रिपोर्ट को बीडीओ एवं सीओ से सत्यापन के बाद एसडीओ व डीसीएलआर भी सत्यापित करेंगे.
विधायकों ने की पीड़ितों को राहत देने की मांग : बैठक में मधुबनी के विधायक रामदेव महतो ने फसल क्षति का मुआवजा किसानों को देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान बटाई में फसल लगाये थे. जिनकी पूंजी समाप्त हो गयी. जबकि राहत अनुदान खेत मालिकों को मिलेगा.
उनके इस प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि नियम के अनुरूप ही राहत वितरण के अनुदान का निर्देश दिया गया है. वहीं, बिस्फी के विधायक ने भूकंप के दौरान दहशत से हार्ट अटैक में हुए मौत के संदर्भ में कहा कि ऐसे मृतक के परिजनों को भी मुआवजा की राशि मिलनी चाहिए. वहीं, जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द राहत वितरण की कार्रवाई शुरू करें. प्रखंडों में राशि भेज दी गयी है.
ये जनप्रतिनिधि व अधिकारी थे उपस्थित : विधायक उमाकांत यादव, गुलजार देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, जदयू जिलाध्यक्ष अब्दुल क्यूम, राजद जिलाध्यक्ष फुलहसन अंसारी, नगर परिषद अध्यक्ष खालीद अनवर, जिला के प्रभारी सचिव डॉ दीपक प्रसाद, डीडीसी राज कुमार, नलव किशोर चौधरी, नरेश झा, सत्य प्रकाश गिरिजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, जटाशंकर झा, सीएस डॉ ओम प्रकाश उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें